Punjab University Protest FIR and Exam Cancellation: पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1 पर 10 नवंबर को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में छात्रों और बाहरी लोगों ने जबरन कैंपस में घुसने की कोशिश की. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई. हंगामे में कई पुलिस कर्मियों घायल हुए हैं. अभी भी हालत ठीक नहीं है. यूनिवर्सिटी मामले में माहौल गर्माया हुआ है. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय ने 18, 19 और 20 नवंबर को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

बताया जा रहा है कि इस हंगामे में एसपी सोंधी, इंस्पेक्टर रोहित कुमार (एसएचओ सेक्टर-17), आरसीटी विपिन शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए. 

Also Read This: 20 साल की युवती की संदिग्ध मौत: AAP नेता रोहन सहगल पर हत्या का केस दर्ज

Punjab University Protest FIR and Exam Cancellation
Punjab University Protest FIR and Exam Cancellation

प्रदर्शकारियों पर लगी कई धाराएं

पुलिस ने प्रदर्शन को गैर-कानूनी जमावड़ा घोषित करते हुए इसमें शामिल पंजाब के विभिन्न जिलों के छात्रों, पीयू के विद्यार्थियों और कई संगठनों के सदस्यों पर बीएनएस 2023 की धाराओं 221, 223, 191(2), 190, 115(2), 121(1) और 132 के तहत मामला दर्ज किया है.

जबरदस्ती घुसने की करी कोशिश (Punjab University Protest FIR and Exam Cancellation)

सेक्टर-31 थाने में तैनात एसआई प्रतिभा ने दिए बयान में कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसने का प्रयास किया. पुलिस की समझाइश के बावजूद भीड़ ने बात नहीं मानी. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने गेट नंबर-1 का लॉक तोड़ दिया और बैरिकेड्स हटाकर भीतर प्रवेश की कोशिश की गई थी. इस मामले में और कई जानकारी सामने आनी बाकी है.

Also Read This: SAD नेता नछत्तर सिंह गिरफ्तार ! तरनतारन उपचुनाव में बाधा डालने का आरोप