Rajasthan News: प्रदेश में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संया लगातार बढ़ रही है। पिछले 10 साल की स्थिति देखें तो अजमेर डिस्कॉम के दायरे में आने वाले जिलों में 10 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर उदयपुर की बात करें तो 25 हजार की तुलना में अब तक 5 हजार परिवार जुड़ पाए हैं।

योजना में वार्षिक प्रगति देखें तो चित्तौड़गढ़ जिला 35 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है, जबकि 8 प्रतिशत के साथ सलूबर सबसे पिछड़ा हुआ है। उदयपुर 22 फीसदी प्रगति के साथ 7वें स्थान पर है।
अधिकारियों का कहना है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने के संबंध में डिस्कॉम की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार आवेदन मिल रहे हैं, वहीं वेंडर्स की ओर से सिस्टम लगवाए जा रहे हैं। इस संबंध में शिविर लगाकर भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।
पीएम सूर्यघर योजना
- 25026 सोलर सिस्टम का लक्ष्य उदयपुर जिले में
- 9600 आवेदन मिले हैं अब तक योजना के तहत
- 5397 सोलर सिस्टम अब तक लगाए गए जिले में
- 2021 सिस्टम लगना अब तक पेंडिंग चल रहे हैं
- 90 उपभोक्ताओं के यहां निरीक्षण करना बाकी है
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

