PM Kisan 21st Installment Date: रायपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. योग्य किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की अगली किस्त 19 नवंबर 2025 को जमा कर दी जाएगी. हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके खाते में किस्त अटक सकती है. इसलिए समय रहते ई-केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें : … तो आपकी पुरानी गाड़ी हो जाएगी स्क्रैप, छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जमीन का विवरण पोर्टल पर दर्ज है, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा है और जिन्होंने समय पर अपनी पहचान की पुष्टि करा ली है. सरकार आधार सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित करती हैं कि सहायता राशि सही व्यक्ति तक पहुंचे और फर्जी लाभार्थियों को रोका जा सके.

सीएससी और डाक भुगतान बैंक से भी सुविधा (PM Kisan 21st Installment Date)

ग्रामीण इलाकों के किसानों के लिए नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर भी ई-केवाईसी कराई जा सकती है. वहीं जिनका बैंक खाता अभी तक आधार से नहीं जुड़ा है, वे डाक भुगतान बैंक के माध्यम से घर बैठे आधार आधारित खाता खुलवा सकते है.

पोर्टल पर ऐसे मिलती रहेगी जानकारी किसान अपनी किस्त की स्थिति, ई-केवाईसी और पात्रता की जानकारी योजना के पोर्टल पर किसान कॉर्नर के माध्यम से देख सकते है.