Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद लालू परिवार की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। शनिवार की बीती रात को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं रोहिणी ने मीडिया से बातचीत में परिवार और तेजस्वी पर गंभीर आरोप भी लगाया, जिसने लालू परिवार में फिर से भूचाल सा ला दिया है। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

घर में एकता रहना जरूरी- चिराग पासवान

रोहिणी आचार्य के राजनीति और घर छोड़ने पर चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारे राजनैतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझे। घर में एकता बनी रहती है, तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है।

वह मेरा भी परिवार- चिराग

चिराग पासवान ने आगे कहा कि, राजनैतिक मतभेद एक तरफ है, लेकिन वह मेरा भी परिवार है, जब किसी परिवार में तनाव होता है, तो वह आपको कितना विचलित कर सकता है। मैं इस बात को समझ सकता हूं। मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि शादी के बाद ससुराल ही बेटी का घर है। मैं इस रूढ़िवादी सोच का प्रशंसक नहीं हूं, कल जब उन्होंने यह सब कहा तो मैं यह दर्द समझ रहा हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह सब जल्द ठीक हो जाए।

ये भी पढ़ें- …फिर तेजस्वी ने रोहिणी पर तान दी चप्पल, राबड़ी आवास में ऐसा क्या हुआ? जिससे लालू यादव की बेटी को आधी रात घर छोड़कर जाना पड़ा, जानें इनसाइड स्टोरी