IPL 2026: दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित फ्रेंचाइज़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं। इस बार का मिनी प्लेयर ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के भव्य एतिहाद एरिना में आयोजित होगा। ऑक्शन से पहले ही 10 फ्रेंचाइजियों ने 15 नवंबर को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, जिसके बाद टीम संयोजन को लेकर बड़ी तस्वीर साफ हो गई है। कई खिलाड़ी ट्रेड विंडो के दौरान टीम बदल चुके हैं, जबकि रिलीज किए गए खिलाड़ी अब ऑक्शन पूल का हिस्सा बनेंगे।

कुल 77 स्लॉट खाली, 31 विदेशी खिलाड़ियों की जगहें भी रिक्त

आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टीमों द्वारा जारी रिटेन–रिलीज सूची के बाद कुल 77 स्लॉट खाली बचे हैं। इनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं, जिसके चलते ऑक्शन में विदेशी सितारों पर बोलियां जमकर लगने की संभावना है। सबसे ज्यादा 13 स्लॉट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 9 स्लॉट खाली हैं। ऑक्शन में सभी टीमों के पर्स को जोड़ें तो कुल 237.55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2026 Final Retention List: कौन हुआ रिटेन, किसे किया गया बाहर? यहां देखिए सभी 10 टीमों की लिस्ट

सबसे बड़ा पर्स KKR के पास, सबसे कम मुंबई इंडियंस के पास

इस बार मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स लेकर उतरेगी। टीम ने बड़े नाम रिलीज किए हैं और अब उनके पास 64.30 करोड़ रुपये का पर्स मौजूद है।

वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसके चलते उनके पास सबसे कम सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं। ऐसे में मुंबई को रणनीति के तहत बेहद सोच-समझकर खरीदारी करनी होगी।

टीमों के पास मौजुदा खिलाड़ियों की संख्या, खाली स्लॉट और पर्स में शेष राशि

टीमअभी कितने प्लेयरखाली स्लॉटविदेशी स्लॉट खालीपर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स1213664.3 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स169443.4 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद1510222.5 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाएंट्स196422.95 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स178521.8 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु178216.4 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स169116.05 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस205412.9 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स214211.50 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस20512.75 करोड़ रुपये

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H