Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की झुंझुनूं टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना थाना में तैनात महिला हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया।

आरोपी ने थाने में दर्ज एक मारपीट मामले में परिवादी और उसके भाई को आरोपी नहीं बनाने व मदद करने के बदले कुल 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 10 हजार रुपये वह पहले दो किश्तों में ले चुकी थी। कार्रवाई डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में हुईं।
स्वेटर की जेब में रखी घूस की राशि, थाने में ही ट्रैप
ACB महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर गोपनीय सत्यापन कराया गया। 22 अक्टूबर को दर्ज पारिवारिक झगड़े व मारपीट के मामले में हेड कांस्टेबल संतोष अनुसंधान कर रही थीं। उन्होंने परिवादी, उसके भाई और भतीजे को गिरफ्तार न करने के एवज में 30,000 की मांग कीं।
10-15 साल से बुहाना क्षेत्र में तैनात, पुलिस विभाग में हड़कंप
हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी पिछले 10-15 साल से बुहाना क्षेत्र में कार्यरत हैं। पिछले 3 साल से बुहाना थाना, 2020-2022 तक पचेरीकलां थाना और इससे पहले लंबे समय तक बुहाना थाना में कांस्टेबल के पद पर।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

