दिल्ली. देश की राजधानी में गंदगी का आलम ये है कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते मेडिकल इमरजेंसी लगा दी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है.
दिल्ली में प्रदूषण का लेवल घातक स्तर पर पहुंच गया है जिसके चलते दिल्ली पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने राज्य में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर से ऊपर पहुंचकर 450 पहुंच गया जो कि अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण स्तर है.
दिल्ली वायु प्रदूषण में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में नंबर वन बन गया. जो देश के लिए शर्मनाक स्थिति है. अब दिल्ली सरकार ने स्कूलों की 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है. स्कूली बच्चों को मास्क बांटे जा रहे हैं.