राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां चर्रे-मर्रे जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए एक युवक डूब गया और उसे बचाने गया दूसरा युवक भी बह गया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है। वहीं स्थानीय बचाव दल और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ युवक चर्रे-मर्रे जलप्रपात पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान ही पानी में एक युवक बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी तुरंत पानी में कूद गया। पहले डूब रहे युवक को वहां मौजूद बचाव कर्मियों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन उसे बचाने गया दूसरा युवक अब भी जलप्रपात में लापता है। स्थानीय गोताखोर और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंचकर खोज अभियान में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अंतागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल अभी तक लापता युवक की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

