भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट की। इस दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण ऊर्जा एवं शहरी विकास के योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

भोपाल में आसियान देशों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 18 से 20 नवंबर तक, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात, निवेश संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दरअसल, सीएम डॉ. मिहान यादव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान AMRUT योजना के तहत शहरी परिवेश में बुनियादी सुविधाओं को अधिक सुदृढ़ करने, 2028 उज्जैन में सिंहस्थ कुम्भ मेले से जुड़े विकसात्मक पहलुओं पर, SASCI के तहत प्रदेश को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना तथा अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H