UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कपकपाने वाल ठंड पड़ने लगी है. भोर और रात में धने कोहरे छाए रहते हैं. जिससे ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाली दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है. विभाग के अनुसार 17 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि इस बीच शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बल्कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में कोहरा छाए रहने की संभावना है. आगामी 22 नवंबर तक मौसम की यही स्थिति रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ठंडा शहर कानपुर है. यहां 7.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जो कि सामान्य से 5.6 डिग्री नीचे है. वहीं बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री है. इटावा में 8.4 डिग्री, फुरसतगंज और अयोध्या में 9.5 डिग्री, मेरठ में 8.8 डिग्री और बुलंदशहर में 9.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री है.