विक्रम मिश्र, लखनऊ. स्वास्थ्य अमले की हालत इन दिनों खस्ता चल रही है. इनके हालात जरा तंग नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि किराए के भवनों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों पर लाखों का किराया अब तक बकाया है. एनएचएम से 6 महीने से भुगतान नहीं हुआ है. जिससे भवन मालिक परेशान हैं.
मालिक भुगतान के लिए CMO कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. स्थिति ये है कि कई केंद्रों में बिजली बिल तक जमा नहीं हुआ है. लिहाजा वहां कामकनेक्शन तक काट दिया गया है. त्रिवेणी नगर पीएचसी की बिजली भी बीते महीने काट दी गई है. बिजली कटने से लोगों के इलाज में बाधा आ रही थी. जिसके बाद कनेक्शन जोड़ा गया.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड महोत्सव-2025 : एक ओर अवध के श्रीराम तो दूसरी ओर उत्तराखंड के बद्री विशाल व चारों धाम की संयुक्त शक्ति का प्रतीक है ये आयोजन- योगी
बता दें कि 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 30 पीएचसी और 100 सब सेंटर किराए पर चल रहे हैं. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किराया 25 से 50 हजार तक है, वहीं पीएचसी का 15 से 25 हजार रुपये तक. थक हारकर भवन मालिक भुगतान न मिलने पर भवन खाली कराने की चेतावनी दे रहे हैं. CMO का दावा है कि इस महीने के अंत तक भुगतान प्रक्रिया पूरी होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

