दिल्ली. अक्सर हमने सुना और देखा है कि समाज में मां-बाप बच्चों के लिए लड़की या लड़का खोजते हैं लेकिन एक लड़की अपनी पचास साल की मां के लिए सुयोग्य वर खोज रही है.
अपनी मां के लिए सुयोग्य वर की तलाश में लगी लड़की का नाम आस्था वर्मा है. आस्था ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वे अपनी 50 साल की मां के लिए योग्य वर की तलाश में हैं.
होने वाले वर की उम्र 45 से 55 साल के बीच होनी चाहिए, खाते पीते परिवार का होना चाहिए, जो शाकाहारी हो और नशा न करता हो. वर का पैसे वाला होना भी जरूरी है. वैसे इस अनूठे पति खोजू अभियान की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं.