​Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुआ, जिसमें टीम इंडिया हार गई. ये मैच स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए बेहद खास रहा. भले ही वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने इस मैच के जरिए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

​Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला भारत ने 30 रनों से गंवा दिया. वो 124 रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई. पूरे 15 साल बाद अफ्रीकी टीम को भारतीय सरजमीं पर जीत दर्ज करने में सफल मिली. कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया भले ही 30 रन से हार गई हो, लेकिन इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्डबुक में जबरदस्त खलबली मचा दी. ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच पर जहां दोनों टीमों के बल्लेबाज बुरी तरह जूझते नजर आए, वहीं जडेजा ने अपनी ऑलराउंड काबिलियत से इतिहास रच दिया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रवींद्र जडेजा एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले और इस प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट के एक बेहद खास क्लब में पहुंचा दिया. उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और इन रिकॉर्ड के दम पर दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री मार ली. नीचे जानिए उनके 6 टॉप रिकॉर्ड, जो कोलकाता टेस्ट में बनाए.

कोलकाता टेस्ट में जडेजा ने बनाए 6 टॉप रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड- 4 हजार रन और 300 विकेट का डबल

रवींद्र जडेजा ने कोलकाता टेस्ट में 10 रन बनाते ही टेस्ट में 4 हजार रन पूरे किए और इतिहास रच दिया. वो पूरी दुनिया में 4 हजार टेस्ट रन और 300 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले भारत के लिए ये कमाल सिर्फ पूर्व कप्तान कपिल देव कर पाए थे, जिन्होंने टेस्ट में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट थे.

दूसरा रिकॉर्ड- ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने जडेजा

कोलकाता टेस्ट में जडेजा ने WTC में 2500 रन पूरे किए और 150 विकेट भी लिए. इस तरह वो WTC के इतिहास में 2500+ रन और 150+ विकेट का डबल धमाका करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनके पहले कोई भी ये चमत्कार नहीं कर पाया.

तीसरा रिकॉर्ड- ऐसा करने वाले पहले स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर बने

बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज रवींद्र जडेजा भारत के पहले स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट का कारनामा किया है. यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट की एक खास उपलब्धि है.

चौथा रिकॉर्ड- ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने जडेजा

जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने. उनसे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में भारत के लिए आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह 150 विकेट ले चुके हैं. अश्विन ने 2019 से 2024 के बीच 41 टेस्ट की 78 पारी में 195 विकेट चटकाए थे, तो वहीं बुमराह अब तक 41 टेस्ट की 77 पारी में 182 विकेट हासिल कर चुके हैं.

पांचवा रिकॉर्ड- ऐसा करने वाले 7वें बॉलर बने जडेजा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पूरे दुनिया में जडेजा ऐसे 7 वें बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने 150 विकेट लेने का कमाल किया है. इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन हैं, जिन्होंने 2019 से 2025 के बीच 53 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 219 विकेट लिए हैं.

छठा रिकॉर्ड- सबसे तेज 3000 विकेट और 4 हजार रन के मामले में कपिल देव को पछाड़ा

जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कपिल देव, इयान बॉथम और विटोरी के बाद 4000 रन बनाने और 300+ विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए हैं. वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.