पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी को करारी हार मिली है। परिणाम आने के बाद एक बार फिर पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। VIP पार्टी के सुप्रीमो ने एनडीए सरकार को मिली जीत पर कहा कि इस चुनाव में असली जनसमर्थन नहीं बल्कि पैसे की ताकत ने भूमिका निभाई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा 10 हजार में क्या मिलता है? 10 हजार में बिहार सरकार मिल जाती है।
जानें क्या बोले मुकेश
मुकेश सहनी ने दावा किया कि एनडीए को मिला जनादेश वास्तविक नहीं है। उनके मुताबिक महिलाओं पर खास तौर पर पैसे का प्रभाव डाला गया, जिसका सीधा असर वोटिंग पर दिखा। सहनी ने कहा युवा हमारे साथ थे, लेकिन बड़ी संख्या में महिलाएं एनडीए खेमे में चली गईं। यह जीत किसी जनलहर की नहीं, बल्कि पैसों की राजनीति की देन है।
राजनीतिक लड़ाई रुकने वाली नहीं
वीआईपी प्रमुख ने साफ कहा कि महागठबंधन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली लेकिन इससे उनकी राजनीतिक लड़ाई रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा चुनाव में हार-जीत चलती रहती है। लोकतंत्र को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।
ये काम शुरू करने की मांग
सहनी ने नई सरकार को भी घेरते हुए कहा कि अब जब सत्ता मिल गई है तो चुनावी वादों को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है। खासतौर पर उन्होंने जीविका दीदी से जुड़े वादों पर तुरंत काम शुरू करने की मांग की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

