फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा के सूरजकुंड में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गृह मंत्री के आगमन पर उनका स्वागत किया।
इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य एजेंडे में केंद्र और सदस्य राज्यों के बीच मुद्दों और विवादों का समाधान तथा क्षेत्र में प्रगति लाना शामिल था। राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सुरक्षा के मुद्दे प्रमुख थें। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं, जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री इस बार परिषद के उप-अध्यक्ष हैं। इस परिषद का उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और समन्वित विकास सुनिश्चित करना हैं।
- खबर का असर : दुकानों की नीलामी रद्द, CMO ने जारी किया आदेश
- शेख हसीना को सजा-ए-मौत के ऐलान के बाद बांग्लादेश में बवाल शुरू, राजधानी ढ़ाका समेत कई शहरों में क्रूड बम से हमले हो रहे, हालात तनावपूर्ण
- बड़ी खबर: MP में 10 साल से एक ही जिले में जमे इंस्पेक्टर-DSP के होंगे तबादले, मांगी गई लिस्ट
- गोरा हत्याकांड : गैंगस्टर राहुल के घर मिले कई हथियार, गुप्त लॉकर में मिला नगदी और जेवर
- भगवान में विश्वास नहीं रखते SS Rajamouli, कहा- मेरी पत्नी हनुमान जी की भक्त हैं… मुझे बहुत गुस्सा’

