पटना। चुनाव से पहले बिहार में कई तरह की बातें चल रही थी की अगर एनडीए को बहुमत मिलेगा तो महाराष्ट्र जैसी स्थिति बिहार में भी होगी। इन बातों को लेकर आज उपेंद्र कुशवाहा विराम लगा दिया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा यही विपक्ष के लोग कह रहे थे कि अगर उन्हें बहुमत मिला तो महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी, लेकिन सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है। वे जनता को भड़का रहे थे कि मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा, लेकिन सभी देख रहे हैं कि नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन रहे हैं।

मंत्रिमंडल भंग कर दिया गया

वही JDU नेता अशोक चौधरी ने बताया कि आज मंत्रिमंडल भंग कर दिया गया, जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनेगा। हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है । RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा यह दुखद है, यह दर्दनाक है जब किसी का परिवार टूटता है। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, चुनाव के बाद किसी भी मुख्यमंत्री के लिए अंतिम कैबिनेट बैठक करना आम बात है और नियमानुसार वे(नीतीश कुमार) ऐसा करेंगे और कल से नई सरकार बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

नकारात्मक का परिणाम है

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा साफ है कि लालू यादव ने अपने परिवार में इतनी राजनीति को जगह दी और यह उसी का नकारात्मक परिणाम है। आज न तो परिवार और न ही पार्टी लालू यादव के नियंत्रण में है। तेजस्वी यादव परिवार और पार्टी की आवाज़ दबा रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि चुनावी हार के लिए कौन ज़िम्मेदार है? लेकिन तेजस्वी यादव अपने अहंकार के चलते इसे दबाना चाहते हैं।