हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में परिवहन व्यवस्था की हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि परिवहन आयुक्त के आदेश भी यहां सिर्फ कागजों में दबकर रह जाते हैं। 14 नवंबर को परिवहन आयुक्त ने साफ निर्देश जारी किए थे कि 15 साल से पुराने बस श्रेणी के वाहन तुरंत सड़क से हटाए जाएं, लेकिन इंदौर आरटीओ ने आज तक एक भी बड़ी कार्रवाई नहीं की। आदेश की ताकत कम नहीं थी लेकिन उसे लागू करने की नीयत कहीं नजर नहीं आई।
बस संचालकों के आगे आरटीओ “घुटने टेक” चुका
शहर में क्या चल रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है। ओवरलोड बसें, छत पर माल भरा, नीचे ठूंस-ठूंसकर सवारियां, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के वाहन और इन सबके बीच बैठा इंदौर आरटीओ। जिसका काम कार्रवाई करना है, लेकिन आज वह बस संचालकों की जेब में नजर आता है। कभी-कभार एक-दो बसें पकड़कर फोटो खिंचवा ली जाती है, और अगले ही दिन वही बसें सड़क पर सरपट दौड़ती नजर आती हैं।
दर्दनाक हादसाः कारखाने की तीसरी मंजिल में बंदर भगाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक,
एक दिन की दिखावटी सफाई
यानी कार्रवाई नहीं, सिर्फ “एक्शन का तमाशा” होता है। कुछ दिनों पहले प्रदीप शर्मा रेडिसन चौराहे और बॉम्बे हॉस्पिटल पर अचानक कार्रवाई करते दिखे थे। बसें जब्त हुईं, स्टैंड चलाने वालों को चेतावनी भी दी गई। लेकिन वही बसें कुछ ही दिनों में फिर रिंग रोड पर खड़ी मिलने लगीं। लगे जैसे कार्रवाई नहीं, बल्कि एक दिन की दिखावटी सफाई थी।
सूत्रों का बड़ा खुलासा- कार्रवाई के बाद “डील” फाइनल
सूत्र बताते हैं कि बसों को पकड़ने के बाद आरटीओ और बस संचालकों के बीच लेनदेन होता है। पैसे सेट होते ही बसें अगले ही दिन सड़क पर दौड़ने लगती हैं। यानी आदेश सिर्फ औपचारिकता और कार्रवाई सिर्फ सौदेबाजी। जब आदेश भी बिक जाएं और कार्रवाई भी, तो समझो सिस्टम में कहीं न कहीं बहुत बड़ा खेल चल रहा है।
Lalluram.com की पड़ताल
Lalluram.com ने पिछले दिनों आरटीओ में चल रहे कई घपलों को उजागर किया था और अब अगला खुलासा और बड़ा होने वाला है। विभाग में सालों से जमे एक बाबू का नाम सामने आने वाला है जो Ordinary बाबू से अरबपति बन चुका है। इतना ताकतवर कि अधिकारी भी उसके इशारे पर नाचते हैं। फाइलें तभी चलती हैं जब “हाथ गर्म” किए जाएं। वरना आदेश चाहे आयुक्त का हो या मंत्रालय का, इंदौर आरटीओ में किसी की परवाह नहीं। परिवहन आयुक्त का आदेश हवा में, बस संचालकों की मनमानी चरम पर, और इंदौर आरटीओ में भ्रष्टाचार का बोल-बाला- अब बड़ा एक्शन ही इस सिस्टम को बचा सकता है।
राशन चोर गिरोह के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थेः 2 सोसायटी से 300 क्विंटल राशन चोरी, 10 लाख का अनाज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

