Rajasthan News: मतदाता सूची तैयार कर रहे एक बीएलओ मुकेशचंद जांगिड़ ने रविवार सुबह बिंदायका रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बीएलओ की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने विशेष गहन पुनरीक्षण (सर) कार्यक्रम से परेशान होने, अधिकारियों पर प्रताड़ित करने और लगातार काम का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

काम नहीं करने पर सस्पेंड करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। सूचना पर बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 5:10 बजे कालवाड़ रोड स्थित धर्मपुरा निवासी मुकेश चंद जांगिड़ (48) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मुकेश बाइक से बिंदायका रेलवे फाटक पहुंचा, जहां फाटक बंद था। ट्रेन बिंदायका स्टेशन पार करते हुए फाटक की तरफ आई, तभी मुकेश बाइक खड़ी कर रेलवे लाइन पर पहुंच गया।
सुसाइड नोट मिला, फोटो भी नहीं लेने दी
भाई गजानंद ने बताया कि सूचना पर वे बिंदायका रेलवे फाटक पहुंचे। वहां मुकेश की एक जेब में पैसे व चाबियां मिलीं, दूसरी में सुसाइड नोट था। सुसाइड नोट पढ़ा तो उसमें ताराचंद बुनकर नाम के व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। पुलिसकर्मियों ने उनसे सुसाइड नोट ले लिया। सुसाइड नोट की फोटो खींचने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इससे भी मना कर दिया। मुकेश नारी का बास के सरकारी स्कूल में पदस्थापित था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है।
पढ़ें ये खबरें
- मां शारदा मंदिर में चढ़ावा गायब होने की खबर निकली अफवाह, वायरल पत्र पर बढ़ा विवाद
- बिहार के बहाने CM योगी ने पूरा कर लिया ‘2027 वाला होमवर्क’, हैरान कर देगी रिजल्ट की एक-एक बारीकी
- कैमूर: रामगढ़ से नवनिर्वाचित बसपा विधायक सतीश यादव ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला?
- गाड़ा समाज बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हुए CM साय: 127 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, कहा- माओवाद समाप्ति की ओर, ‘नियद नेल्लानार’ योजना से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
- सिस्टम की खुली पोल : सड़क नहीं होने से पंडो जनजाति की गर्भवती महिला को कांवड़ में ढोकर 3 किमी पैदल चले परिजन, एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
