कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 10 सर्कुलर रोड रावड़ी आवास के बाहर आज सोनपुर से आए राजद कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया और संजय यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने संजय यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

कार्यकर्ताओं द्वारा बार बार यही कहा जा रहा था कि रोहिणी आचार्य का अपमान हम लोग नहीं बर्दाश्त करेंगे, जब तक संजय यादव को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा। तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।

संजय यादव को हरियाणा भेजने की मांग

दरअसल लालू परिवार में मचे सियासी भूचाल को लेकर राजद कार्यकर्ता संजय यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने संजय यादव को हरियाणा भेजने की मांग की। इधर कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे, उसी दौरान लालू यादव अपने विशेष रथ से मरीन ड्राइव घूमने के लिए निकल गए।

तेजस्वी को चुना गया विधायक दल का नेता

राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली हार की समीक्षा शुरू कर दी है। पार्टी ने आज सोमवार को जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। गौरतलब है कि राजद ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे महज 25 सीटों पर ही जीत मिली।

राजद की इस समीक्षा बैठक में जीते व हारे हुए सभी विधयकों को बुलाया गया था। इसके साथ ही बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी को बीजेपी और चुनाव आयोग ने जिताया’, कांग्रेस नेता के इस दावे ने मचाई खलबली, कहा- राघोपुर हार चुके थे तेजस्वी