MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 17 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

रॉबर्ट वाड्रा ने ओंकारेश्वर में किए दर्शन

 मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आज उस समय हलचल बढ़ गई जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अचानक नर्मदा तट पहुंचे। ज्योतिर्लिंग और ममलेश्वर क्षेत्र के दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार चुनाव, ममलेश्वर लोक निर्माण विवाद, और धर्म व राजनीति के संबंध पर महत्वपूर्ण बयान दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

एक घर में 21 जातियों के 104 वोटर

मध्य प्रदेश में SIR सर्वे जारी है। BLO घर-घर जाकर वोटरों की पहचान कर रहे हैं। इस बीच चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जहां एक घर में 104 वोटर दिखाए जा रहे थे। लेकिन सर्वे के दौरान मौके पर सिर्फ 4 लोग ही पाए गए। वोटर लिस्ट देखकर खुद परिवार भी हैरान रह गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने लैंड पुलिंग किया निरस्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने किसानों की भावना का सम्मान करते हुए लैंड पुलिंग निरस्त कर दिया है। सीएम ने कहा कि विश्व सिंहस्थ का वैभव देखेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

अधिवक्ताओं को आमंत्रित न करने पर हाईकोर्ट का नोटिस

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लोकपाल की नियुक्ति के मामले में विज्ञापन में अधिवक्ताओं को आमंत्रित न करने पर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन और नियामक आयोग को नोटिस जारी किया है। जिसमें न्यायालय ने आवेदक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। टीकमगढ़ निवासी अधिवक्ता कृष्णकांत खरे ने यह याचिका लगाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मसाला पानी में तैरते नजर आए कीड़े

यदि आप भी गोलगप्पे यानी पानीपुरी खाने के शौकीन है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। क्योंकि ग्वालियर में फ़ूड विभाग ने पूजा स्वीट्स पर बिकने वाली पानीपुरी में कीड़े मिलने पर सेंपलिंग की कार्रवाई की है। दरअसल भारत मे स्ट्रीट फूड्स में सबसे ज्यादा पानीपुरी यानी गोलगप्पे हर उम्र के लोगो की पसंद है। इसी कड़ी में ग्वालियर के साईं बाबा मंदिर रोड स्तिथ पूजा स्वीट्स की फ़ूड विभाग को शिकायत मिली कि एक ग्राहक जब स्वाद लेकर पानीपुरी खा रहा था उस वक्त अचानक उसे मुंह मे स्वाद अजीब लगा। जब उसने पानीपुरी के मसालापानी को देखा तो उसमें कीड़े तैरते नजर आए,जिसे देख उसके होश उड़ गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

पति की गैर मौजूदगी में दोस्त ने किया दुष्कर्म

दोस्त की पत्नी के साथ उसके पति के दोस्त ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। पति गांव गया हुआ था इसी दौरान आरोपी दोस्त उसके घर पर रुका और सुबह मारपीट कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। चीखें सुनकर देवर और बेटा पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

4 साल की मासूम को बचाने कुएं में कूदी मां

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुएं में गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। मासूम को बचाने मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन बेटी को बचाने की सारी कोशिश नाकाम साबित हुई। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से महिला की जान किसी तरह बच गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

10 साल से एक ही जिले में जमे इंस्पेक्टर-DSP के होंगे तबादले

10 साल से एक ही जिले में जमे TI और DSP को बदलने की तैयारी है। इसके लिए सभी एसपी और भोपाल- इंदौर पुलिस कमिश्नरों से उन अफसरों की जानकारी मांगी गई है, जो दस साल या इससे ज्यादा समय से एक ही जिले में पदस्थ हैं। पीएचक्यू की कार्मिक शाखा ने चार बिंदुओं का एक प्रोफार्मा भी दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली ब्लास्ट केस में अल-फलाह यूनिवर्सिटी संचालक का भाई हमूद सिद्दीकी गिरफ्तार

दिल्ली बम धमाकों के आतंकी नेटवर्क की जांच के दौरान महू कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर आए अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संचालक जवाद सिद्दीकी के भाई हमूद सिद्दीकी को महू पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। हमूद पर करीब 25 साल पहले महू में चिटफंड के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Spa Center की आड़ में गंदा खेल! 

मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक स्पा सेंटर पर दबिश दी। उन्होंने स्पा सेंटर पर मौजूद युवती पर नाम बदलकर अनैतिक कार्य संचालित करने आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा-दिल्ली की घटना बहुत दिन के अंतराल में हुई

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बाद बीजेपी सासंद का दिल्ली की आतंकी घटना को लेकर विवादित बोल सामने आया है। उनके विवादित बोले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

SDM हादसे का शिकार

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर है। जहां एक स्कॉर्पियो ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना रविवार रात की है। हादसा इतना भीषण था कि एसडीएम के वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं SDM को कमर और सिर पर चोट आई है, जबकि ड्राइवर का हाथ टूट गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H