Rajasthan News: देश की प्रमुख रिटेल चेन डी-मार्ट के अलवर स्थित स्टोर में लाखों रुपये का बड़ा नकली बारकोड घोटाला सामने आया है। अरावली विहार पुलिस ने स्टोर के भीतर से ही इस पूरे गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेंद्र पुत्र कुशाल सिंह निवासी उपला सोनावा (अलवर) के रूप में हुई है। वह डी-मार्ट में ही कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। आरोपी महंगे सामानों (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रांडेड कपड़े, कॉस्मेटिक्स आदि) पर मूल बारकोड हटाकर या उसके ऊपर खुद से तैयार किया गया जाली बारकोड चिपका देता था।
ये नकली बारकोड इतने चालाकी से बनाए गए थे कि स्कैन करने पर सामान की कीमत असली कीमत से कई गुना कम (कभी-कभी सिर्फ 10-20 रुपये तक) दिखाई देती थी। बिलिंग के समय ग्राहक या आरोपी का कोई साथी कम कीमत चुकाकर कीमती सामान ले जाता था। स्टॉक इन्वेंट्री में तो पूरा सामान दिखता था, लेकिन बिक्री रिकॉर्ड में कीमत बेहद कम दर्ज होती थीं, जिससे कंपनी को हर सामान पर हजारों रुपये का नुकसान हो रहा था।
घोटाला कैसे पकड़ा गया?
डी-मार्ट प्रबंधन ने नियमित स्टॉक ऑडिट और बिक्री के आंकड़ों के मिलान के दौरान भारी अंतर पाया। जब लगातार कई महंगे उत्पादों की बिक्री मूल्य से बहुत कम कीमत पर हो रही थीं, तो संदेह हुआ। प्रबंधन ने तुरंत अरावली विहार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराईं। पुलिस ने स्टोर में छापा मारा और सीसीटीवी फुटेज व बिलिंग डेटा की जांच की। जल्द ही सारा खेल आरोपी कर्मचारी नरेंद्र के सामने आ गया।
पढ़ें ये खबरें
- CM डॉ. मोहन ने खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में देखा लाइट एंड साउंड-शो, आदिवर्त संग्रहालय में पारंपरिक कलाओं के गुरुकुल का किया लोकार्पण
- ‘सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं…’, क्रिएटर्स मीट में CM धामी का बड़ा बयान, कहा- यह समाज को प्रभावित करने वाला एक प्रभावशाली मंच
- नेशनल हाईवे पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
- MP को मिलने वाली है बड़ी सौगात: 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का लोकार्पण, CM डॉ. मोहन ने कर दिया ऐलान, खजुराहो में सरकार के 2 सालों के काम की हुई समीक्षा
- बदहाल मुक्तिधामों पर हाईकोर्ट में सुनवाई : सभी कलेक्टरों ने पेश की रिपोर्ट, डिवीजन बेंच ने कहा – हर मुक्तिधाम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी

