उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने ही सगे बेटे को फावडे से काटकर मौत की नींद सुलाने वाले वहशी पिता सुभाष तोमर (60) को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पहले जंगली जानवर के हमले मे बेटे की मौत की कहानी बनाई गई थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे राज़ खुल गया.
बहू की चाहत में बेटे का क़ातिल बना पिता
पूरा मामला नांगल थाना क्षेत्र के गांव तीसोतरा की है. यहां सुभाष का अवैध संबंध अपने बेटे सौरभ (30) की पत्नी से था. कुछ दिन पहले ससुर-बहू को संबंध बनाते सौरभ ने पकड़ लिया था. दोनों को उसने खूब बुरा भला कहा, लेकिन सुभाष बहू के लिए पागल हुआ जा रहा था. ऐसे मे उसने बेटे को ही रास्ते से हटाने की ठान ली. अपने गन्ने के खेत मे बेटे को फावड़े से काटकर मार डाला. खुद ही थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करा दी.
खेत में की बेटे की हत्या
आरोपी सुभाष तोमर ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह अपने बेटे सौरभ की पत्नी के साथ गलत संबंध रखता था. इसी बात को लेकर उसकी सौरभ से कहासुनी हो गई. जिससे नाराज होकर सुभाष ने 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे जब सौरभ खेत में काम करने गया था, इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने बेटे को गन्ने के खेत में बुलाकर तमंचे से फायर कर दिया.
पिता ने रची बेटे के मौत की झूठी कहानी
इस हमले में बेटा बच गया. जिसके बाद पीछे रख फावड़े से सौरभ के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पिता ने ही थाने में बेटे की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी और सौरभ को ढूंढने का झूठा ढोंग करते रहा. इतना ही नहीं, 15 नवम्बर को पिता ने बेटे के शव को गन्ने के खेत में पड़ा होने और जंगली जानवर के हमले से मौत होने की पुलिस को सूचना दी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

