प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने TGT चयन परीक्षा विज्ञापन संख्या 01-2022 को स्थगित कर दिया गया है। 18 व 19 दिसंबर 2025 को यह परीक्षा आयोजित होने वाली थी। इस संबंध में यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आज बैठक की गई और एग्जाम को फिर से टालने का फैसला किया गया। यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी।
आयोग के उप सचिव ने दी जानकारी
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव ने कहा कि टीजीटी चयन लिखित परीक्षा 18 व 19 दिसंबर 2025 को होने वाली थी। जिसे स्थगित कर दी गई है। यूपी टीजीटी परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट-upsessb.pariksha.nic.in पर उपलब्ध होगा। इससे पहले यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होने वाली थी। लेकिन सितंबर महीने में इस परीक्षा को टाल दिया गया था।
READ MORE: लव मुझसे और मैरिज किसी और से… युवती ने शादी के मंडप पर किया जमकर हंगामा, बैरंग लौटी बारात
बता दें कि छात्र पिछले तीन साल से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कई बार टलने के बावजूद अभी तक संपन्न नहीं हो पाई है। जनवरी 2022 में टीजीटी पास शिक्षकों के रिक्त 3539 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके लिए साढ़े आठ लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 2025 पेन और पेपर मोड में ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

