अमृतसर। श्री आनंदपुर साहिब स्थित भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) स्मारक में लगी तस्वीर पर विवाद खड़ा हो गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद और विभाग के निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है।
जत्थेदार ने आदेश दिया है कि मंत्री स्वयं श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचकर अपना पक्ष रखें, जबकि विभाग के निदेशक लिखित रूप में जवाब भेजेंगे। इसके लिए एक हफ्ते का समय मांगा गया है।
स्मारक में लगे चित्रों को लेकर आरोप है कि सिख सिद्धांतों, मर्यादा और परंपराओं के विरुद्ध प्रस्तुति की गई है। खासतौर पर उस चित्र पर आपत्ति जताया गई है जिसमें दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज को पांच प्यारों को अमृत पान करवाते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा जत्थेदार के अनुसार चित्र में गुरु साहिब को जोड़े पहने दर्शाया गया है, जो सिख मर्यादा के अनुरूप नहीं है। इस पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है।

इतना ही नहीं, अमृत छक रहे सिंह को बीर आसन में न दिखाया जाना भी धार्मिक मर्यादा के विपरीत बताया गया है। इस लेकर घोर आपत्ति जताई गई है। अब देखना है कि इस विषय में मंत्री द्वारा क्या जवाब आता है।
- पढ़ने आते हो या लड़ने… कॉलेज परिसर में कई छात्राएं आपस में भिड़ी, जमकर चले लात-घूंसे और थप्पड़
- SCO Summit: ‘आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा करते रहेंगे..’, SCO के मंच पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में आई तेजी: राज्य के 99.99 प्रतिशत मतदाताओं के घर पहुंचाए गए गणना प्रपत्र, अब तक 27 लाख हुए डिजिटाइज
- MP TOP NEWS TODAY: रेलवे स्टेशन में किसानों का नग्न प्रदर्शन, हवाला कांड में DSP समेत 4 गिरफ्तार, ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट पर लगी रोक, कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर, शिवराज सिंह ने बताया मुख्यमंत्री न बन पाने पर क्या था रिएक्शन, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका : केंद्र ने कोयंबटूर और मदुरै में मेट्रो चलाने की परियोजना खारिज की, बताया ये कारण

