उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश में करोड़ों के हवाला कांड का खुलासा हुआ है। सागर में पुलिस ने 4 करोड़ रुपए के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैसों को कार की सीट के नीचे छिपाकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे। आयकर विभाग पूरे मामले की कार्रवाई करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: बहुचर्चित हवाला डकैती कांड में बड़ी कार्रवाई: DSP, क्राइम ब्रांच कॉन्स्टेबल समेत 4 गिरफ्तार, CSP पूजा ने लूट के बाद इन्हीं से की थी बात
दरअसल, मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर देर रात यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, MH 47 BB 8843 नंबर की एक कार में पैसे लेकर 2 युवक जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी रोककर जांच की तो सीट के नीचे से पैसे बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि यह रकम 4 करोड़ रुपए थी जो हवाला की थी और यह पैसा मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहा था।
यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन में किसानों का नग्न प्रदर्शन: आंदोलन के लिए तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे थे 100 से ज्यादा लोग, पुलिस ने ट्रेन से उतारा
पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी। जानकारी मिलते ही आयकर विभाग की सागर-जबलपुर की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मोतीनगर थाने के अंदर आयकर अधिकारियों की मौजूदगी में नोटों की गिनती जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

