Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (18 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में आबकारी विभाग का नया ऐप ‘ई-आबकारी दिल्ली’ लॉन्च, दिल्ली की 4 अदालतों और 2 CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में नए आजादपुर बस टर्मिनल का उद्घाटन, जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने रेखा गुप्ता सरकार खर्च करेगी 2400 करोड़, Delhi Police को दिल्ली दंगों की जांच कर रही SIT से रखें बाहर

1 दिल्ली में आबकारी विभाग का नया ऐप ‘ई-आबकारी दिल्ली’ लॉन्च

दिल्ली में शराब खरीदने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली आबकारी विभाग ने ‘ई-आबकारी दिल्ली’ नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब ग्राहक घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि उनका पसंदीदा ब्रांड किस दुकान पर उपलब्ध है, वहां कितना स्टॉक बचा है, और दुकान का लोकेशन क्या है। आबकारी विभाग का कहना है कि इस ऐप से लोगों को दुकानों पर जाकर स्टॉक की जांच करने की जरूरत नहीं होगी, और उन्हें समय की बचत के साथ-साथ सुविधा भी मिलेगी।

पढ़े पूरी खबर….

2 दिल्ली की 4 अदालतों और 2 CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Bomb Threat: लाल किला धमाके के बाद दिल्ली में दहशत का माहौल और गहरा गया है। राजधानी पहले से ही हाई-अलर्ट पर है, इसी बीच मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सक्रिय कर दिया। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली की दो CRPF स्कूलों और तीन जिला अदालतों में बम होने की धमकी वाला ईमेल आया है। इन अदालतों में साकेत कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट भी शामिल हैं।इनपुट मिलते ही दिल्ली पुलिस ने सभी पांचों स्थानों को फौरन खाली कराया और बम स्क्वाड के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। डॉग स्क्वाड, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।फिलहाल पुलिस मेल और फोन कॉल के सोर्स की जांच कर रही है और इसे लाल किला विस्फोट के बाद जारी घटनाओं की कड़ी के रूप में भी देख रही है।

पढ़े पूरी खबर….

3 दिल्ली में नए आजादपुर बस टर्मिनल का उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने आज नए आजादपुर बस टर्मिनल का उद्घाटन किया और राजधानी में 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर चलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कई योजनाएं अटकी और लटकी हुई थीं, जबकि उनकी सरकार ने मात्र 8 महीनों के कार्यकाल में दिल्ली को विकास की कई नई परियोजनाओं की सौगात दी है। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत राजधानी में प्रदूषण कम करने और आधुनिक परिवहन सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पढ़े पूरी खबर….

4 जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने रेखा गुप्ता सरकार खर्च करेगी 2400 करोड़

दिल्ली में जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने 2,406 करोड़ रुपये की संशोधित योजना को मंजूरी दे दी है। यह फैसला पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इस योजना का उद्देश्य चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) के जलग्रहण क्षेत्र में जल आपूर्ति प्रणाली का व्यापक रूप से पुनर्विकास और आधुनिकीकरण करना है, ताकि राजधानी के बड़े हिस्से में पानी की गुणवत्ता और आपूर्ति दोनों में सुधार लाया जा सके।

पढ़े पूरी खबर….

5 Delhi Police को दिल्ली दंगों की जांच कर रही SIT से रखें बाहर

2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान हुई हिंसा के संबंध में हुई प्राथमिकियों की जांच के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले की सुनवाई शुक्रवार के लिए स्थगित करते हुए जांच की स्थिति के साथ ही मामले में हुई प्राथमिकियों की संख्या सहित अन्य जानकारी पेश करने का निर्देश दिया।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दिल्ली वालों के लिए बड़ा ऐलान

दिल्ली में बिजली कनेक्शन से वंचित नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने ‘बुक संपत्ति’ में बिजली कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। सरकार के इस निर्णय से 1.25 लाख से अधिक प्रभावित परिवारों को तत्काल लाभ मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला जन-हित में लिया गया है। उनके निर्देश पर ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

पढ़े पूरी खबर….

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 25 ठिकानों पर छापेमारी में ED को क्या-क्या मिला

ED Raid in Al-Falah: दिल्ली लालकिला ब्लास्ट की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मंगलवार तड़के सुबह 5 बजे अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। जांच के दौरान टीम को कई वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले। इनमें एक ही पते पर 9 शेल कंपनियों का पंजीकरण, कई कंपनियों में एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल, और EPFO रिकॉर्ड का न मिलना शामिल है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय, उसके ट्रस्टीज और उससे जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। ईडी ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर PMLA के तहत मामला दर्ज किया है।

पढ़े पूरी खबर….

दिल्ली ब्लास्ट के बाद MCD का बड़ा फैसला

दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद MCD ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सोमवार को हुई निगम की लाभकारी परियोजना समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में स्थित सभी पार्किंग स्थलों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार एमसीडी के सभी 450 पार्किंग स्थलों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा। हर पार्किंग स्थल पर CCTV  कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि वाहनों और लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सके। निगम का कहना है कि यह कदम सुरक्षा को सुदृढ़ करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

स्कूली बच्चों ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

दिल्ली में सर्दियों के दौरान हर साल बढ़ने वाला प्रदूषण अब केवल सांस लेने में दिक्कत का कारण नहीं रह गया है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सीधा खतरा बन चुका है। इसी चिंता को देखते हुए राजधानी के कुछ स्कूली छात्रों ने दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) में याचिका दायर की है।  याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से आग्रह किया है कि नवंबर से जनवरी के बीच, जब प्रदूषण अपने सबसे गंभीर स्तर पर होता है, उस अवधि में दिल्ली में किसी भी तरह की आउटडोर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं, ट्रायल्स या कैंप आयोजित न किए जाएं।

पढ़े पूरी खबर….

अगले साल मार्च तक बनेंगी 500 किमी सड़कें

दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा(Pravesh Verma) ने बताया कि राजधानी में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए PWD अगले साल मार्च तक 500 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही शहरभर में टूटी सड़कों, फुटपाथों, अंडरपास, फ्लाईओवर और पार्कों की मरम्मत का काम भी तेज़ी से जारी है, ताकि लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन मिल सके।

पढ़े पूरी खबर….

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक