CG Breaking News : शिवा यादव, सुकमा. टॉप नक्सल कमांडर हिडमा के बाद अब केंद्रीय समिति सदस्य देवजी के मारे जाने की खबर है. छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर बुधवार को भी मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि जिस जगह मुठभेड़ में हिडमा को ढेर किया गया था, उसी जगह पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में खूंखार नक्सली देवजी मारा गया है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह भी मुठभेड़ हुई है. इसमें कुल 7 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आ रही है. इसमें सीसीएम मेंबर देवजी को मारे जाने की भी खबर है.