नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीमा शुल्क विभाग (Customs Department) ने सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 1.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, एक यात्री मशीन के पार्ट्स के अंदर सोना छिपाकर भारत लाने की कोशिश कर रहा था। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को सामान पर संदेह हुआ, जिसके बाद तलाशी में छिपाया गया सोना बरामद कर लिया गया।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर को सिंगापुर से आए एक यात्री को जांच के दौरान रोका गया था। जांच के समय अधिकारियों को यात्री पर शक हुआ, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया। तलाशी में पता चला कि वह अवैध तरीके से सोने की तस्करी करने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सिंगापुर से 1.2 किलोग्राम सोना लेकर नई दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पहुंचा था।
सीमा शुल्क विभाग ने दी जानकारी
घटना के संबंध में सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि गिरफ्तार यात्री ने खुद को मशीन के पुर्जों के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बताया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने दावा किया कि वह 10.8 किलोग्राम वजन वाले माल की एक खेप को क्लियर करवाने के लिए IGI एयरपोर्ट के नए कूरियर टर्मिनल पर आया था। इसी दौरान उसके सामान की जांच की गई और मशीन पार्ट्स के भीतर छिपा 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।
कलपुर्जों में छिपाया था 1.2 किलो सोना
पूछताछ में सख्ती बरतने पर यात्री ने स्वीकार किया कि खेप में मौजूद मशीन के कुछ कलपुर्जों के भीतर करीब 1.2 किलोग्राम सोना छिपाया गया है। इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने तुरंत संदिग्ध खेप को स्कैनिंग के लिए भेजा। स्कैनिंग के दौरान मशीन के अंदर कुछ असामान्य आकृतियाँ दिखीं, जिनसे सोने की मौजूदगी की पुष्टि हो गई।
नेटवर्क की जांच में जुटा विभाग
विभाग ने बताया कि जांच में मशीन के कलपुर्जों के अंदर 1,200 ग्राम सोना छुपाया हुआ पाया गया। फिलहाल सीमा शुल्क विभाग ने सोने को जब्त कर लिया है और आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, कस्टम विभाग इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और संभावित गिरोह की भूमिका की भी विस्तृत जांच कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

