7 Naxalites Died Encounter In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के जंगलों में सुरक्षाबलों का ‘लाल आतंक खात्मा’ ऑपरेशन जारी है।  एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के अंदर नक्सलियों के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह हुई मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हो गए हैं। इसमें में मेटुरी जोगा राव उर्फ ‘शंकर’ भी शामिल है। जोगा राव उर्फ ‘शंकर’ आंध्र–ओडिशा बॉर्डर (AOB) डिवीजन का टेक्निकल एक्सपर्ट माना जाता था। मृतकों में 3 महिला नक्सली भी शामिल है।

राज्य के इंटेलिजेंस एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह ऑपरेशन मंगलवार को शुरू हुआ था। लगातार चल रही कार्रवाई में अब तक सात नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी फील्ड से मिल चुकी है।

एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि एजेंसी क्षेत्र में आज फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि नक्सली लगातार छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते इंटेलिजेंस एजेंसियां उनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही हैं।

सात नक्सलियों में एक मेटुरी जोगाराव भी शामिल

शुरुआती पहचान में एक प्रमुख नक्सली की पुष्टि हुई है. उसका नाम मेटुरी जोगाराव उर्फ शंकर बताया जा रहा है, जो श्रीकाकुलम का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, शंकर आंध्र-ओडिशा बॉर्डर (AOB) में एरिया कमेटी मेंबर (ACM) के तौर पर काम करता था और नक्सल संगठन में तकनीकी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता था। शंकर को हथियार निर्माण, कम्युनिकेशन सिस्टम और तकनीकी नेटवर्क संचालित करने में महारत हासिल थी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह वही कैडर था जो AOB जोन में नक्सलियों की तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने का काम करता था।

मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब पिछले कुछ महीनों में आंध्र–ओडिशा क्षेत्र में माओवादी गतिविधि फिर से बढ़ने के संकेत मिले थे। पुलिस को इनपुट मिले थे कि नक्सली जंगलों में नया ठिकाना बना रहे हैं और स्थानीय कैडर को सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी आधार पर मंगलवार को संयुक्त बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

पिछले ऑपरेशन में मारे गए थे हिड़मा समेत 6 नक्सली

बता दें कि इससे पहले मारेडुमिल्ली में हुई मुठभेड़ में नक्सली नेता हिड़मा समेत छह नक्सली मारे गए थे। 18 नवंबर (मंगलवार) की सुबह छह से सात बजे के करीब छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा मारा गया था। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली के पास सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में हिड़मा समेत कुल छह नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ में उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का भी ढेर हो गई थी। 

50 नक्सली भी गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने बीते दिनों बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया और NTR, कृष्णा, काकीनाडा, कोनसीमा और एलुरु जिलों से 50 नक्सलियो को गिरफ्तार किया। यह राज्य के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर केंद्रीय, राज्य, एरिया कमेटी सदस्यों और प्लाटून टीम के सदस्य एक साथ पकड़े गए हों। आंध्र प्रदेश एडीजी ने बताया कि इस अभियान में 45 हथियार, 272 कारतूस, दो मैगजीन, 750 ग्राम वायर और अन्य सामग्री बरामद की गई।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m