राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। वंदना ठाकुर ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। इस जीत पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी हैं।

इंदौर की बेटी वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 16वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीता और मध्य प्रदेश समेत भारत का पूरी दुनिया में मान बढ़ाया। एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी हैं।

ये भी पढ़ें: मप्र कैडर के IAS अविनाश लवानिया को बड़ी जिम्मेदारी: केंद्रीय कृषि मंत्रालय में बने डायरेक्टर, प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दिल्ली 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- इंडोनेशिया में World Bodybuilding & Physique Sports Championships 2025 (55+ किग्रा श्रेणी) में इंदौर की बेटी वंदना ठाकुर जी को स्वर्ण पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है।

ये भी पढ़ें: MP के सिंगरौली को मिलने जा रही बड़ी सौगात: हवाई पट्टी पर उतरेगा 72 सीटर विमान, एएआई टीम ने किया विस्तृत निरीक्षण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H