Railway News: जोधपुर। साप्ताहिक राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर वीकली संपर्क क्रांति 20 नवंबर को इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। वापसी में भी 26 नवंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।

जोधपुर-दिल्ली सराव रोहिल्ला (12464): जोधपुर से 20 नवंबर को इलेक्ट्रिक इंजन से रात 8:15 बजे रवाना होगी। रात 12:35 बजे जयपुर और 21 नवंबर को सुबह 5:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर (12463): दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 नवंबर को इलेक्ट्रिक इंजन से रात 9:25 बजे रवाना होगी। रात 1:30 बजे जयपुर और 27 नवंबर सुबह 6:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
जोधपुर-साबरमती 23 को
जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मारवाड़ जंक्शन-आउवा रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के चलते जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस की एक ट्रिप रद्द रहेगी। यह ट्रेन जोधपुर से 23 नवंबर और 24 नवंबर को साबरमती से नहीं चलेगी। जोधपुर-साबरमती (14821): जोधपुर से 23 नवंबर को एक ट्रिप रद्द रहेगी। ये ट्रेन रोजाना सुबह 10 बजे जोधपुर से रवाना होती है। शाम 8:45 बजे साबरमती पहुंचती है।
साबरमती-जोधपुर (14822): साबरमती से 24 नवंबर को नहीं चलेगी। ये ट्रेन रोज साबरमती से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे जोधपुर पहुंचती है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


