विक्रम मिश्र, लखनऊ. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सरकारी आवास के पास मथुरा से आए मां-बेटे ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जहरीला पदार्थ खाते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और दोनों सड़क पर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- सूनी सड़क, अकेली महिला और…मदद के बहाने युवक ने बेहोश कर किया बड़ा कांड, होश आया तो रह गई सन्न

बता दें कि पुलिस को मौके से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के एक बिज़नेस पार्टनर पर घर हड़पने का आरोप लगाया गया है. मां-बेटे ने नोट में लिखा है कि विवाद और दबाव के चलते वे यह कदम उठाने को मजबूर हुए. फिलहाल संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मौत को छूकर टक से वापस… रात में ट्रक समेत नदी में जा गिरा था चालक, सुबह पुलिस को बताई मौत को मात देने की कहानी

वहीं घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा. डॉक्टरों के अनुसार मां-बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों का इलाज चल रहा है.