फाज़िल्का। कई हत्याकांड में शामिल लॉरेस बिश्नोई के भाई अनमोल को भारत लाया गया है। अनमोल बिश्नोई को आज कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा। यहां इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस थी। ऐसे में अनमोल बिश्नोई के परिजनों और चचेरे भाई रमेश बिश्नोई, निवासी गांव दुतारा वाली ने अनमोल को लेकर बड़ी चिंता जताई है और कहा है कि उसकी जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में उसे पूर्ण सुरक्षा दी जाए।
इस मामले में परिवारवालों का कहना है कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि अमेरिकी सरकार ने अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट कर दिया है और उसे भारत लाया जा रहा है। परिवार ने कहा कि हमारी मांग है कि कानून अपना काम करे। उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील की है कि अनमोल की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
परिवारवालों का यह भी कहना है कि कई गैंगस्टर गिरोह सक्रिय हैं और अनमोल की जान को खतरा हो सकता है। परिवार ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं और न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा रखते हैं। कई बड़े हत्याकांड की रची साजिश जानकारी के मुताबिक अनमोल ने कई बड़ी हत्याकांड में शामिल हुआ है। अनमोल सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मामले में मुख्य साजिशकर्ता है। उस पर आरोप है कि उसने मूसेवाला के हत्यारों को हथियार और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। उसकी डिपोर्टेशन के बाद इस केस से जुड़े कई अहम राज़ खुलने की संभावना है।

इसी तरह महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल एक बड़ा साजिशकर्ता माना जाता है। जांच में सामने आया था कि इस हत्याकांड के शूटर भी अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। इसके अलावा
मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में भी अनमोल की तलाश थी। चार्जशीट के अनुसार, अनमोल ने शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल को उकसाया था और उन्हें कहा था कि वे “इतिहास रचेंगे”। इन सब के अलावा और भी कई केस में अनमोल का नाम सामने आया है।
- भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन निगरानी समिति की बैठक, मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- धरातलीय स्थिति के अनुरूप प्लान बना
- ‘खजुराहो के पत्थर बोलते हैं…’, द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के शुभारंभ अवसर पर बोले CM डॉ. मोहन, एमपी में इस साल 526 प्रतिशत पर्यटकों की हुई वृद्धि
- सरदार पटेल के पक्ष में 15 में 14 वोट थे, लेकिन कांग्रेसियों ने उनको प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया, तब वह गृह मंत्री बने- ब्रजेश पाठक
- सीएम डॉ मोहन ने पवई को दी करोड़ों की सौगात: शाहनगर को नगर पंचायत बनाने का ऐलान, कहा- केन बेतवा से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर
- पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

