हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट की बोतलें चढ़ाने का आरोप है। परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनका कहना है कि अगस्त 2025 में एक्सपायर हो चुकी डेक्सट्रोज नॉर्मल सलाइन (DNS) की बोतलें लगाई गई। वीडियो सामने आने के बाद गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह पूरा मामला इंदौर के महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल का है। सागर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को वह अपनी पत्नी रोशनी सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया था। तभी से उसका इलाज जारी है। जब उसे बोतल चढ़ाई गई तो सागर ने उस पर अगस्त तक की एक्सपायरी डेट देखी। जब जिम्मेदारों से कहा तो उन्होंने मामले को देख लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगे।

ये भी पढ़ें: Indore के Matram Hospital की बड़ी लापरवाही: मासूम को लगाया एक्सपायरी डेट का वैक्सीनेशन, डॉक्टर ने बच्चे के पिता को दी जान से मारने की धमकी

इस मामले को लेकर पत्रकारों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव से भी बात की तो उन्होंने कहा कि महिला मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती है। सिस्टर ने जैसे ही बोतल स्टैंड पर लगाया तो उसने देखा कि अगस्त 2025 को उसकी एक्सपायरी डेट है। उसने वह बोतल हटाकर तुरंत ही दूसरी बोतल लगाने लगी। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें: चूहों के आगे हारा इंदौर! कुतर डाला शास्त्री ब्रिज, कर दिया इतना बड़ा गड्ढा कि हर किसी के उड़ गए होश

डॉ यादव ने कहा कि एक्सपायरी डेट की दवाएं अस्पताल में उपयोग करना प्रतिबंधित है और इसको लेकर स्टोर में भी पता किया गया है कि किसी तरह के एक्सपायरी दवाई स्टोर में तो नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यदि है तो उसका तुरंत निष्पादन किया जाए। पूरे ही मामले में एक जांच समिति बना दी गई है। आगे सरकार की ओर से जो भी कार्यवाही की जाएगी वह स्वीकार है। वहीं इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H