लखनऊ। सर्दी की शुरुआत के साथ कोहरे का असर रेल संचालन पर दिखने लगा है। रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-बरेली रूट की 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने का निर्णय लिया है।
16 ट्रेनें तीन महीने तक कैंसिल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बरेली होकर गुजरने वाली 28 अन्य गाड़ियां भी पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। राहत की बात यह है कि कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर प्रस्तावित मेग ब्लॉक को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।
READ MORE: पल भर में उजड़ गई दुनिया, ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रेलवे अफसरों ने कहा कि इस अवधि में कुल 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी। इनमें 64175-76 रोजा–बरेली, 64177-78 बरेली–मुरादाबाद, 54075-76 बरेली–दिल्ली, 64553-54 मुरादाबाद–गाजियाबाद, 54331-32 बालामऊ–लखनऊ, 54330 लखनऊ–शाहजहांपुर और 54327 शाहजहांपुर–लखनऊ जैसी प्रमुख सेवाएं शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

