फिरोजपुर पुलिस ने मात्र चार दिन में शहर के चर्चित अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली हैं। 15 नवंबर को RSS के वरिष्ठ नेता बलदेव अरोड़ा के बेटे नवीण अरोड़ा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी साथियों की तलाश जारी है।
मंगलवार को पत्रकारवार्ता में SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं थीं। इन टीमों ने खुफिया जानकारी, तकनीकी साक्ष्य और दिन-रात की मेहनत से परत-दर-परत जांच की। नतीजतन, हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो गईं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी हर्ष, निवासी बस्ती भट्टियां वाली, फिरोजपुर और कंनव, निवासी बस्ती भट्टियां वाली, फिरोजपुर को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी तकनीकी जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इन फोनों से साजिश से जुड़े अहम सबूत मिलेंगे।

पुलिस ने दावा किया है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार यूपी से मंगवाए गए थे। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने नवीण अरोड़ा की हत्या की पूरी साजिश 13 नवंबर को कंनव के जन्मदिन के दिन उसके घर पर रची गई थीं। उस दिन कंनव, हर्ष, बादल और उनके अन्य साथियों ने मिलकर योजना बनाई थी। SSP भूपिंदर सिंह सिद्धू ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस कांड में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- प्यार में फंसाकर दुष्कर्म: नाबालिग ने शादी के लिए दबाव बनाया तो की मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- CG-आंध्र बॉर्डर पर दो दिन का महाऑपरेशन : हिडमा समेत 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार, अब सिर्फ 150 नक्सली बचे
- छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर लगाए जातिगत भेदभाव के आरोप, कहा- अंदर आने पर रोक लगाई, जवाब में Hostel Superintendent ने मोबाइल जब्त करने पर झूठी शिकायत की कही बात
- सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किए ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 के प्रावधान, CJI ने कहा- कोर्ट के फैसलों को नहीं बदल सकती संसद
- बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक, दूध लाने जा रहे शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
