शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है। गिरफ्तारी के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत खुलकर समर्थन में उतर आए और पुलिस पर गलत कार्रवाई करने व एसपी-टीआई के घर घुसने की धमकी दी थी। इस मामले में मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। वहीं आज उन्होंने मौदहापारा थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। उनकी घोषणा के बाद रायपुर बॉर्डर पर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद हैं।


बता दें कि वीरेंद्र तोमर की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस अधिकारियों के घर घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी दी थी। इस मामले में शेखावत के खिलाफ मौदहापारा थाना में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कर्मचारी को धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद आज डॉ. शेखावत अपनी गिरफ्तारी देने मौदहापारा थाना पहुंच रहे हैं, जिसके पहले से ही रायपुर के कुम्हारी टोल प्लाजा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति को देखते हुए 2 एडिशनल एसपी, डीएसपी और 13 थाना प्रभारियों को मौके पर लगाया गया है। वहीं मौदहापारा थाना परिसर में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं।
शेखावत के सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल
डॉ. राज शेखावत ने लगभग 18 घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि वे अहमदाबाद से बाय रोड रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कल से ‘आमंत्रण यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो पीड़ित परिवार की अध्यक्षता में निकाली जाएगी। उन्होंने शाम 4 बजे मौदहापारा थाना में गिरफ्तारी देने की भी घोषणा की थी।
फिलहाल, पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा और मौदहापारा थाने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

