विक्रम मिश्र, लखनऊ. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में मध्य विधानसभा में एकता यात्रा का आयोजन किया गया. झंडेवाला पार्क अमीनाबाद से शुरू होकर हजरतगंज पटेल प्रतिमा पर यात्रा का समापन हुआ. शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि झंडेवाला पार्क ऐतिहासिक पार्क है यहां से आजादी की लड़ाई लड़ी गई, क्रांति की शुरुआत यहां से हुई. सरदार वल्लभभाई पटेल के पक्ष में 15 में 14 वोट थे, लेकिन कांग्रेसियों ने उनको प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया तब वह गृह मंत्री बने.

सरदार वल्लभभाई पटेल ने कश्मीर में 370 धारा का भरपूर विरोध किया था और कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन कांग्रेसियों ने तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा स्वीकार किया था. वल्लभभाई पटेल ने आजादी से पहले भी विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व किया. ब्रजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अपने क्षमतावान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाकर नेतृत्व का अवसर प्रदान करती है. भारतीय जनता पार्टी में कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है.

इसे भी पढ़ें : UP में सभी मदरसों से शिक्षकों, मौलानाओं और छात्रों को ATS को देनी होगी अपनी पूरी जानकारी, दिल्ली ब्लास्ट के बाद एहतियातन लिया फैसला

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया. आज अभिन्न भारत का जो स्वरूप हम देख रहे हैं उसमे मुख्य भूमिका सरदार वल्लभभाई पटेल की ही थी.