Anmol Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और मोस्ट वांटेड अपराधी अनमोल बिश्नोई अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA की रडार पर है। मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 11 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया। अदालत का यह फैसला NIA की उस दलील के बाद आया, जिसमें एजेंसी ने कहा कि अनमोल 35 से अधिक हत्याकांड, 20 से ज्यादा अपहरण, फिरौती, धमकी और हिंसा से जुड़े मामलों में प्रत्यक्ष संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले हैं। इसलिए उससे कस्टोडियल पूछताछ बेहद जरूरी है।

अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया

अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल को 19 नवंबर को IGI एयरपोर्ट पर NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार किया। सुरक्षा कारणों से गिरफ्तारी के बाद उसे सीधे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे NIA की रिमांड पर भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई इन-कैमरा की गई, जहां मीडिया और बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया।

एजेंसी को मिले दो पासपोर्ट

NIA ने कोर्ट में दलील दी कि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के पास भारत के दो पासपोर्ट मिले हैं, जो फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल और गहरे आपराधिक नेटवर्क की ओर इशारा करता है। हत्या समेत कई संगीन मामलों की पूरी साजिश उजागर करने के लिए कस्टोडियल पूछताछ बेहद जरूरी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन वारदातों में उसके साथ कौन-कौन शामिल थे, फंडिंग कहां से आती थी और अपराधों का संचालन किस नेटवर्क के जरिए किया जाता था।

कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद NIA को अनमोल बिश्नोई की 11 दिन की कस्टडी दे दी, ताकि एजेंसी उससे गहन पूछताछ कर सके और उसके गिरोह की परत-दर-परत जांच आगे बढ़ा सके।

अमेरिका से 2023 में पकड़ाया, कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, जो 2022 से फरार था, नवंबर 2023 में अमेरिका में पकड़ा गया था। वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या, अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित था। NIA ने मार्च 2023 में दायर अपनी चार्जशीट में उल्लेख किया था कि अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच कनाडा स्थित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर कई आतंकी और हिंसक वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई।