कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कलयुगी पिता ने अपनी 18 महने की बेटी को नदी में फेंक दिया. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- प्यार, तकरार और बदले की आगः 5 साल तक प्रेमी के साथ लिव-इन में रही रिंकी, किया रेप का केस, जानिए कोर्ट ने युवती को क्यों भेजा जेल…

बता दें कि पूरा मामला केराकत क्षेत्र के टड़वा गांव का है. जहां रहने वाले अशोक ने 18 महीने की बेटी रुतबी को नदी में फेंक दिया. बच्ची की मां संजू विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि अशोक बेटी रुतबी को घुमाने के बहाने घर से निकला था. काफी देर तक ज़ब भी घर नहीं आया तो बड़ी बेटी आकांक्षा ने अपने पिता को कई फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठाया. कुछ देर बाद फोन कर नदी के किनारे होने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- सूनी सड़क, अकेली महिला और…मदद के बहाने युवक ने बेहोश कर किया बड़ा कांड, होश आया तो रह गई सन्न

उसके बाद परिवार को किसी अनहोनी के होने का शक होने लगा, क्योंकि घर में तीसरी बेटी को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. पत्नी का कहना है कि अशोक को बेटा चाहिए था और इसी को लेकर आए दिन तनाव रहता था. दो बार पूर्व में भी वह रुतबी को जान से मारने का प्रयास कर चुका था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने अशोक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. नदी में गोताखोरों और नाव की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन अब तक रुतबी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बच्ची की मां ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.