मऊ. जिले की घोसी विधानसभा से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुधाकर सिंह ने 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुधाकंर सिंह की मौत सपा के खेमे में शौक का माहौल देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- प्यार, तकरार और बदले की आगः 5 साल तक प्रेमी के साथ लिव-इन में रही रिंकी, किया रेप का केस, जानिए कोर्ट ने युवती को क्यों भेजा जेल…

बता दें कि सुधाकर सिंह मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के छोटे भाई के शादी में शामिल होने के लिए 2 दिन पहले दिल्ली गए थे. जहां से लौटने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान निधन हो गया.

इसे भी पढ़ें- ये पिता नहीं पापी है! कलयुगी बाप ने 18 महीने की बच्ची को नदी में फेंका, हैरान कर देगी मासूम को मौत के मुंह में ढ़कलेने की वजह

विधायक सुधाकर सिंह 2023 में हुए उपचुनाव में मंत्री दारा सिंह चौहान को हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने टिकट दे दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह भाजपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना दिया था. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर दारा सिंह चौहान ने पाला बदला और भाजपा में शामिल हो गए. उनके पाला बदलने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की थी.