मनोज यादव, कोरबा। जिले में पुरानी बस्ती घाट में छठ पूजा के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा पत्रकार को बाइट न देना और उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार को लेकर मामला पूरी तरह गर्माया हुआ है.
मामला शनिवार, 2 नवंबर का है. जहां शाम छठ पूजा के दौरान निजी चैनल के पत्रकार धीरज दुबे ने छठ घाट में मौजूद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से छठ पूजा पर बाइट देने का अनुरोध किया लेकिन मंत्री ने उन्हें बाइट देने से तो इनकार किया ही साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया.
घटना की जानकारी आम होने के बाद नगर के पत्रकारों में रोष फैल गया है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले की शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के लिए जब तक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल खेद प्रगट नहीं करते तब तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की संस्था सेटेलाइट न्यूज़ ग्रुप (एसएनजी) संस्था के सदस्यों ने उनका बायकॉट करने का निर्णय लिया है.
संस्था की विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व में भी कांग्रेस नेता और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता कर चुके हैं. कोरबा में भी कुछ पत्रकारों के साथ की गई उनकी अभद्रता जगजाहिर है. इन सब घटनाओं को देखते हुए एसएनजी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बायकॉट करने की अपील की है.