फिरोजपुर। फिरोजपुर पुलिस को RSS के वरिष्ठ नेता दीनानाथ के पोते नवीन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इस मामले के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे काबू किया जा सका।
यह हत्या 16 नवंबर को मोची बाजार इलाके में नवीन कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी शहर में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर CIA की टीम ने देर रात आरिफके रोड पर नाकाबंदी की।गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतिन काली के रूप में हुई है। जब पुलिस ने जतिन को रुकने का इशारा किया, तो उसने बाइक रोकने के बजाय भगा ली। तब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए फायरिंग की।

पुलिस गाड़ी पर की फायरिंग
खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। उसकी एक गोली पुलिस की गाड़ी के अगले शीशे पर जा लगी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिससे एक गोली जतिन की टांग में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे बाइक से गिरने पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
1 लाख लिए थे हत्या के लिए
सूत्रों की माने तो जतिन काली ही नवीन हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार है। उसी ने नवीन की हत्या की पूरी साजिश रची थी। यह भी खुलासा हुआ है कि जतिन ने हत्या को अंजाम देने के लिए हमलावरों को 1 लाख रुपये दिए थे।
- मध्यप्रदेश की सियासत में मालवा का दबदबा! कांग्रेस में पीसीसी चीफ-नेता प्रतिपक्ष और महिला कांग्रेस अध्यक्ष मालवा संभाग से, बीजेपी में भी सत्ता-संगठन में बड़ा कद
- अमृतसर की सड़कों पर जल्दी ही दौड़ेगी आधुनिकता से लैस इलेक्ट्रानिक बसें, कैमरे के साथ होगी कई सुविधा
- NDA गठबंधन की डबल इंजन सरकार सुशासन और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी- सीएम धामी
- ‘आशा है कि नई सरकार…’, नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
- स्कूल में मचा हड़कंप, एक साथ 13 छात्र हुए बेहोश, केमिकल रिएक्शन की जताई जा रही आशंका

