न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र स्थित बरंगवा शराब दुकान में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब ठेकेदार के कर्मचारियों और दो युवको के बीच कीमत को लेकर हुए विवाद ने रक्तरंजित मारपीट का रूप ले लिया। देखते ही देखते शराब दुकान के बाहर चीख-पुकार मच गई, लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
READ MORE: खंडवा में अनियंत्रित कार ने 2 बाइक को मारी टक्कर: हादसे में 4 घायल, गुस्साई भीड़ ने एसआई को पीटा, Video वायरल
सूत्रों के अनुसार गौतम कोल और राकेश दास नामक युवक शराब लेने दुकान पहुंचे थे, जहां कथित रूप से कर्मचारियों ने प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत वसूलने की कोशिश की। विरोध करने पर कर्मचारियों ने अचानक युवको पर टूट पड़ते हुए लाठी-डंडे व शराब की बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवको को दुकान से बाहर तक दौड़ाया और बेरहमी से पीटा, इस दौरान बोतल फेंककर किए गए हमले में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं तो दूसरे युवक के पैरो में। खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और शराब दुकान की मनमानी व कर्मचारियों की दबंगई के खिलाफ जोरदार विरोध किया। इधर, शराब दुकान संचालक पक्ष ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि युवको ने ही दुकान में घुसकर मारपीट करने आए थे, दोनों पक्षों के उलटे दावे सामने आने के बाद मौके पर तनाव फैल गया। मारपीट की वारदात स्थानीय लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई, जबकि दुकान के अंदर का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला और तूल पकड़ गया।
READ MORE: इंदौर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में हंगामा: पिता के इलाज में लापरवाही का आरोप, परेशान बेटे ने पुलिस को भी सुनाई खरी-खोटी, Video वायरल
स्थिति बिगड़ते देख चाचाई पुलिस को बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं इस पूरे मामले में चाचाई थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी का कहना है कि शराब के रेट को लेकर शराब ठेकेदार के कर्मचारी और कुछ लोगों के बीच विवाद के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया था। दोनों की शिकायत पर से दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

