हरदोई. लाइंस पब्लिक स्कूल में बच्चों के बेहोश होने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने बच्चों के समुचित इलाज और निगरानी के निर्देश दिए हैं. 9 बच्चों को सरकारी एंबुलेंस से केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है. इलाज और एबीजी जांच के लिए उन्हें रेफर किया गया है.
बता दें कि संडीला कस्बे स्थित लाइंस पब्लिक स्कूल में 18 बच्चे किसी गैस के संपर्क में आने बेहोश हो गए थे. इसमें से 9 बच्चे निजी अस्पतालों से सीएचसी में शिफ्ट किए गए. सीएचसी अधीक्षक के देखरेख डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘साहब! पति दोस्तों के साथ करवाता है SEX’…थाने पहुंचकर महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, मामला जानकार खौल उठेगा खून
शुरुआती जांच में गैस या किसी केमिकल रिएक्शन की आशंका जताई गई थी. छुट्टी के बाद अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल में पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

