Budh Shani Margi 2025: एक दिन के अंतर पर दो प्रमुख ग्रह, शनि और बुध वक्री अवस्था छोड़कर सीधी चाल यानी मार्गी होने वाले हैं. ज्योतिष गणना मानती है कि जब एक साथ दो ग्रह दिशा बदलते हैं, तो जीवन की रुकी हुई ऊर्जा सक्रिय होने लगती है. इस बार 28 और 29 नवंबर को ये बदलाव कामकाज, धन, रिश्तों और निर्णय क्षमता पर गहरा प्रभाव डालेगा.
Also Read This: राहु का नक्षत्र परिवर्तन: जानें कौन-सी राशि चमकेगी और किसे रहना होगा सतर्क
28 नवंबर को शनि मार्गी
लंबे समय से वक्री चल रहे शनि के सीधा होते ही न्याय, कर्मफल और स्थिरता की एनर्जी वापस तेज़ होगी. जिन कामों में बाधाएँ या देरी थी, वे पटरी पर आएंगे. प्रशासनिक नौकरी, सरकारी काम, भूमि-वाहन और लंबी अवधि की योजनाओं में गति दिखेगी. शनि का यह बदलाव उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगा जो पिछले महीनों से निरंतर मेहनत कर रहे थे पर परिणाम नहीं मिल रहे थे.
29 नवंबर को बुध वृश्चिक में मार्गी (Budh Shani Margi 2025)
बुध सीधा होते ही निर्णय क्षमता, संवाद, व्यापार, दस्तावेज और टेक्नोलॉजी संबंधित कार्य स्पष्ट होने लगेंगे. गलतफहमियाँ कम होंगी, अधूरे समझौते पूरे होंगे और रुका हुआ पैसा वापस आने के भी संकेत बनेंगे. वृश्चिक में बुध का मार्गी होना रहस्यों को उजागर करने वाला होता है. यानी छुपे हुए अवसर और छुपी हुई गलतियाँ दोनों सामने आएंगी.
Also Read This: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का एक्शन, मामले में श्रीनगर से 4 और गिरफ्तारियां
कौन-सी राशियां होंगी सबसे प्रभावित?
शुभ असर
मकर, वृषभ, कन्या, कर्क, वृश्चिक – शनि की सीधी चाल से करियर, प्रमोशन, सरकारी काम और जिम्मेदारियों में सुधार.
मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मीन – बुध मार्गी होने से संवाद, व्यापार, पुराने विवाद और कागजि काम में तेजी.
सावधानी की जरूरत
मेष और सिंह को बड़े निर्णय सोच-समझकर लेने होंगे. तुला और धनु को खर्चों पर नियंत्रण और रिश्तों में स्पष्टता रखनी होगी.
Also Read This: दिसंबर में शुक्र होंगे अस्त: इन राशियों पर बरसेगा धन, तो इनकी बढ़ेगी मुश्किलें!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

