Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पूरा मामला ओबरा थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके का है।

पति-पत्नी के बीच होती थी कहासुनी

मृतका के भाई अवधेश गुप्ता ने बताया कि, उन्होंने अपनी बहन की शादी 2013 में ओबरा के शांति नगर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। उन्होंने बताया कि, शादी के बाद कई साल तक सब कुछ ठिक था। बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी कहासुनी होती रहती थी। मृतका के भाई ने यह भी बताया कि, यह कोई बड़ा मामला नहीं था और ना ही ससुराल पक्ष की ओर से कभी दान-दहेज या दहेज उत्पीड़न का कोई मामला सामने नहीं आया था।

बीती रात मिली आत्महत्या की सूचना

मृतका के भाई ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे उन्हें यह सूचना मिली कि उनकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद उन्होंने तत्काल ओबरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। आज सुबह मायके वाले मौके पर पहुंचे।

हर बिंदु पर जांच कर रही है पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ओबरा थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों और परिस्थितियों को समझने के लिए गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- शौच के लिए गई महिला का तालाब में मिला शव, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, परिजनों में मची चीख पुकार