रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दर आज से लागू हो गई है. जिला मूल्यांकन समिति ने नवा रायपुर, अटल नगर की नई गाइडलाइन दर जारी की है। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे राज्य के लिए गाइडलाइन दरों का व्यापक, वैज्ञानिक और तर्कसंगत पुनरीक्षण करते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया है. यह निर्णय जनता के हित, पारदर्शिता, उचित बाजार मूल्यांकन और नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

देखें नवा रायपुर की नई गाइडलाइन दर की सूची –