बलरामपुर. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपा नेता रमाकांत दुबे बिना नाम लिए बृजभूषण शरण को खुला चैलेंज दिया है. बृजभूषण शरण के “दबदबा था, दबदबा रहेगा” नारे को लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए तीखा हमला बोला है. बयानबाजी से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें- यूपी वालों जरा संभलकर रहना! प्रदेश में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, इन जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

बता दें कि सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी की महारैली कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत दुबे पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंच से भाषण देते हुए बृजभूषण शरण पर हमला बोला. रमाकांत दुबे ने बिना नाम लिए कहा, ‘आप लोगों ने मीडिया में बहुत सुना है कि दबदबा था, दबदबा रहेगा. अरे दबदबा वाले दलाल! जब समाजवादी पार्टी की गवर्नमेंट थी, तब तुम बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. तब तुम्हारी इज्जत समाजवादियों ने बचाई और तुमको जिताकर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति दोस्तों के साथ करवाता है SEX’…थाने पहुंचकर महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, मामला जानकार खौल उठेगा खून

रमाकांत दुबे ने आगे कहा, अब तुम फिर चले गए हो वापस और वहीं चाटुकारिता करते हो. संदेश देते हो दबदबा था, दबदबा है. अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है, तो मैं चैलेंज करता हूं कि निर्दल तुम कोई भी विधानसभा देवीपाटन मंडल का चुन लो. तुम्हें औकात पता चल जाएगा कि दबदबा कहां चला गया. अब रमाकांत दुबे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.