देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने धामी सरकार द्वारा एस्मा लागू किए जाने को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि सरकार आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. संवाद की जगह दमन का रास्ता चुन रही है.

इसे भी पढ़ें- हमारी पार्टी के साथ BJP में भी बहुत विष पुरुष…पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान, जानिए आखिर कब और क्यों कही ये बात

गणेश गोदियाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सरकारी कर्मचारी वर्षों से अपनी जायज़ मांगों-चाहे वह वेतन विसंगतियां हों, सेवा शर्तों में सुधार हो या कार्यस्थल की सुरक्षा को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहे हैं. इन आंदोलनों का उद्देश्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना और समस्याओं के समाधान की दिशा में संवाद स्थापित करना होता है, लेकिन सरकार द्वारा एस्मा थोपकर इन आवाज़ों को दबाने का प्रयास यह संकेत देता है कि सरकार संवाद से अधिक दमन के रास्ते को चुन रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘ये आँकड़े नहीं, पहाड़ों की पीड़ा की पुकार…’, यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार को घेरा, पलायन को लेकर कह दी बड़ी बात

क्या है पूरा मामला

बता दें कि उत्तराखण्ड शासन ने राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर अगले छह माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. कार्मिक सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, लोकहित को ध्यान में रखते हुए उ.प्र. अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (जो उत्तराखण्ड राज्य में लागू है) की धारा 3(1) के तहत यह निर्णय लिया गया है. आदेश जारी होने की तारीख से आगामी 6 महीनों तक राज्याधीन सेवाओं में किसी भी तरह की हड़ताल पूरी तरह निषिद्ध रहेगी.